By: Aajtak.in

लग्जरी कार-आलीशान घर, स्कूल ड्रॉपआउट लड़की कैसे बनी करोड़पति?

16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ने वाली एक लड़की करोड़पति बन गई. 

अपनी मेहनत और लगन से उसने खुद का बिजनेस खड़ा किया और आज लग्जरी लाइफ जी रही है. 

वह अब 43 साल की हो चुकी है. उनका नाम मैक्सिन मैकार्थी है. मैक्सिन ब्रिटेन के सैलफोर्ड की रहने वाली हैं. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब वो 16 साल की थी तभी स्कूल छूट गया. पिता उन्हें लेकर स्पेन चले गए. 

कुछ साल बाद ब्रिटेन लौटने पर म्यूजिक इंडस्ट्री में करियर ट्राई किया लेकिन कुछ खास सफलता नहीं मिली. फिर 2013 में प्रोफेशनल बॉक्सर बनकर उभरी. 

इसी बीच मैक्सिन ने सौंदर्य प्रशिक्षण इंडस्ट्री में कदम रखा. देखते ही देखते उनकी कॉस्मेटिक कॉउचर नाम की कंपनी ब्रिटेन की नामी ब्यूटी ट्रेनिंग कंपनी बन गई. 

2010 में मैक्सिन ने एक सैलून में काम करने और 2009 में बोटॉक्स और डर्मल फिलर के लिए कोर्स करने के बाद कॉस्मेटिक कॉउचर लॉन्च किया था. 

ये मैनचेस्टर स्थित सौंदर्य प्रशिक्षण प्रदाता कंपनी है. यहां फेशियल ट्रीटमेंट भी होता है. 

दो बच्चों की मां मैक्सिन के पास करीब 10 करोड़ रुपये की लागत का आलीशान घर है. गैरेज में लेम्बोर्गिनी जैसी बेहद महंगी गाड़ियां खड़ी हैं. 

मैक्सिन दूसरी महिलाओं को भी सेल्फ डिपेंड बनने की सलाह देती हैं. 

(credit- maxine mccarthy)