दुनिया में जरूरत से ज्यादा महंगी चीजें बेचने वाले ब्रांड्स की कमी नहीं है.
कपड़े या फर्नीचर जैसी चीजों के साथ ऐसा होता है. लेकिन फ्रेंच ब्रांड हर्मेस ने सबसे महंगा लिफाफा लॉन्च कर सबको हैरान कर दिया है.
इसकी कीमत कुल 100 पाउंड यानी 10,530 रुपये है.
8.26x5.82 इंच का ये लग्जरी लिफाफा खुद सिल्क के लिफाफे में आता है. इसकी सीरीज में हर एक लिफाफे के डिजाइन पूरी तरह एक्सक्लूसिव है.
ये लिफाफा मूल रूप से ट्रैवल डॉक्युमेंट, टिकट और नोट्स रखने के लिए तैयार किया गया है.
इससे जुड़ा एक टिकटॉक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसपर लोगों ने खूब रिएक्शन दिए थे.
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- इसमें शगुन भी देना पड़ेगा. एक अन्य ने लिखा- भाई हमारे यहां 5 रुपये का मिलता है.