25 Sept 2024
credit: instagram/teachermalaysia
सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां वीडियो और फोटोज के माध्यम से बड़े- बड़े खुलासे होते हैं.
कई बार बड़े सीक्रेट भी यहां लीक हो जाते हैं. ताजा मामला जादूई ट्रिक के पकड़े जाने का है
वीडियो एक स्टेज के ऊपर लगे सीसीटीवी का है जहां मैजिक शो चल रहा है.
जादूगर एक लड़की को ग्रिल में बांधकर पर्दा लगा देता है.
वह जैसे ही पीछे जाता है तो वह बंध जाता है और लड़की बाहर.
वहीं ऊपर लगे कैमरे में इस जादू की पूरी ट्रिक का खुलासा हो रहा है.
वीडियो मजेदार है और खूब वायरल हो रहा है.