27 Feb 2025
महाकुंभ मेले को लेकर अक्सर आपने सुना होगा कि यहां लोग भीड़ की वजह से एक दूसरे से बिछड़ जाते हैं लेकिन इस साल कुंभ मेले ने दो पुराने दोस्तों को मिलवाया भी है.
सोशल मीडिया पर इन दोस्तों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, कुंभ में ड्यूटी दे रहे फायर ऑफिसर संजीव कुमार को अपनी कॉलेज की दोस्त रश्मि नजर आईं.
जब संजीव कुमार अपनी पुरानी क्लासमेट रश्मि गुप्ता से मिले तो उनकी और रश्मि की खुशी का ठिकाना नहीं था.
यही बताने के लिए संजीव ने रश्मि के साथ एक वीडियो शूट किया और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड भी किया. इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं.
वीडियो में संजीव सिंह ने अपनी पुरानी दोस्त का परिचय देते हुए कहा, "यह मेरी सहपाठी रश्मि है. हम 1988 बैच में थे और 37 साल बाद, मैं आखिरकार महाकुंभ मेले में उनसे फिर से मिला. ये अब लखनऊ के एक कॉलेज में पढ़ाती हैं."
रश्मि ने भी वीडियो में कहा कि पहले तो यह चुप रहते थे लेकिन अब पर्सनैलिटी काफी बदल गई है. इसपर संजीव ने कहा कि अगर पहले मेरी तारीफ की होती तो क्या बात थी.
उन्होंने मजाक में कहा, "कॉलेज के दिनों में रश्मि और उनकाी सहेलियां मुझसे शायद ही कभी बात करते थे. लेकिन, अब मैं आपकी झूठी तारीफ स्वीकार करता हूं.
Credit: X