कुंभ को लेकर काफी उत्सुक हैं मुस्लिम देश, इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च कर रहे पाकिस्तानी

15 Jan 2025

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इसके चर्चे देश-विदेश में हैं. 

सोशल मीडिया पर भी महाकुंभ 2025 ट्रेंड कर रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि महाकुंभ 2025 के बारे इस्लामिक देशों में काफी पढ़ा जा रहा है.

खास बात यह है कि पाकिस्तान और अरब समेत इस्लामिक देश भी महाकुंभ में रुचि दिखा रहे हैं.

गूगल ट्रेंड्स के अनुसार, इस्लामिक देशों में योगी सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे महाकुंभ के आयोजन को खूब सर्च किया जा रहा है.

गूगल ट्रेंड्स के अनुसार, इन देशों में पहला नाम पाकिस्तान का है. यहां के लोग महाकुंभ के आयोजन और यहां जुट रही व्यापक भीड़ को खूब सर्च कर रहे हैं.

वर्ल्ड वाइड डेटा की बात करें तो पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश, कतर, यूएई और बहरीन जैसे देशों ने महाकुंभ में गहरी रुचि दिखाई है.

इसके अलावा, नेपाल, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, आयरलैंड, ब्रिटेन, थाईलैंड और अमेरिका जैसे देशों के लोग भी महाकुंभ के बारे में पढ़ और खोज रहे हैं.

Pictures Credit: PTI