14 Jan 2025
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 मेले का आगाज हो चुका है. इस मेले में देशभर से श्रद्धालु और साधु गंगा स्नान करने पहुंच रहे हैं.
कुंभ मेले में आए साधुओं की तपस्या और उनका अनोखा अंदाज सभी को आकर्षित कर रहा है.
किसी ने सर पर घांस वाली टोपी पहनी हुई है तो किसी ने कांटों का बिस्तर लगाया हुआ है.
महाभारत की कथा तो सबने सुनी होगी. कुरुक्षेत्र के मैदान में अर्जुन ने पितामह भीष्म को बाणों की शय्या पर लिटा दिया था.
Credit: Instagram
यहां प्रयागराज में एक बाबा ने कांटों का बिस्तर ग्रहण किया है. बाबा मलंग भाव से कांटों पर लेटे हुए हैं. उनका एक हाथ विशेष मुद्रा में उठा है और दूसरे हाथ से डमरू बजा रहे हैं.
Credit: Instagram
सोशल मीडिया पर एक और बाबा की फोटो वायरल हो रही हैं, जिसमें उनके सिर पर घास उगी हुई है.
Credit: Instagram
एक यूट्यूबर जब बाबा से सिर से कपड़ा हटा कर उगी हुई घास दिखाने को कहता है तो बाबा का गुस्सा फूट पड़ता है. बाबा यूट्यूबर को चौकी पहुंचाने की धमकी देते हैं, जिसके बाद वो वहां से चला जाता है.
Credit: Instagram
महाकुंभ में एक बाबा और आए हैं जिन्होंने अपने शरीर पर भस्म लगाई हुई है. शरीर का एक-एक इंच भस्म की मोटी परत से ढक गया है.
Credit: Instagram
पालथी मारकर साधना में लीन इन बाबा को देख कर लगता है मानो कोई मूर्ति हो.
Credit: Instagram