क्यों हर कोई चाहता है कि उन्हें कुंभ में ये एक सिक्का मिल जाए... क्या है इसकी कहानी?

22 Jan 2025

महाकुंभ का आयोजन 12 वर्षों के बाद प्रयागराज में हो रहा है. इस दौरान यहां 13 जनवरी से हर दिन लाखों की संख्या में साधु-संत समेत श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है.

Credit: Credit name

अब तक करीब 8 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं. लोगों का मानना है कि महाकुंभ में नहाने से सारे पाप धुल जाते हैं.

Credit: Credit name

महाकुंभ मेले में किन्नरों द्वारा दिया जाने वाला एक रुपया का सिक्का काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.

Credit: Credit name

कुंभ मेले में किन्नर अखाड़े के आसपास लोगों की काफी ज्यादा भीड़ देखी जा रही है. तो चलिए जानते हैं किन्नरों द्वारा दिया जाने वाला 1 रुपये के सिक्के का क्या महत्व है?

Credit: Credit name

किन्नर समुदाय के अनुसार,  किन्नरों द्वारा दिया जाने वाला सिक्का आस्था का प्रतीक माना जाता है. इस सिक्के से काफी परंपराएं और मान्यता जुड़ी है.

Credit: Credit name

लोक मान्यता के अनुसार, किन्नरों का आशीर्वाद अत्यंत शुभ माना जाता है और उनके द्वारा दिया गया सिक्का खुशहाल जीवन और समृद्धि का प्रतीक होता है.

Credit: Credit name

लोगों का मानना है कि जब कोई किन्नर कुंभ में अपने विशेष आशीर्वाद के साथ सिक्का देता हैं, तो वे सौभाग्य का प्रतीक होता है और उसके परिवार और घर में हमेशा खुशहाली बनी रहेगी. 

Credit: Credit name