2 April 2024
Credit: twitter@hvgoenka
सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते है जो हैरान कर देते हैं.
ताजा वीडियो ग्वालियर के महल जय विलास पैलेस का है. इसमें खाने की मेज बहुत खास है.
मेज पर चांदी की खिलौने जैसी रेल में परोसा जा रहा खाना शाही शान-ओ-शौकत को दिखाता है.
इसमें सिगार और फल से लेकर खाने की ढेरों चीजें हैं.
वीडियो में कई गेस्ट डिनर टेबल के आस पास खड़े दिख रहे हैं.
इस वीडियो को उद्योगपति हर्ष गोयंका ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो तेजी से वायरल हुआ और लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.