क्लास में बच्चे कर रहे थे 'मार कुटाई',छुड़ाने को भागी आई मैडम के उड़े होश

18 sept 2024

credit: instagram@sargam_princesofficial

सोशल मीडिया पर लोग एक से एक कंटेंट शेयर करते हैं जो कई बार हंसा देते हैं या भावुक कर देते हैं.

ताजा वीडियो एक स्कूल का है जहां टीचर्स डे को लेकर छात्र सज धज कर पहुंचे हैं.

तभी उनकी एक टीचर क्लास की ओर दौड़ती दिखती हैं.उन्हें बताया गया है कि उनकी क्लास के छात्र लड़ रहे हैं.

वे जैसे ही क्लास में जाकर एक लड़के को पकड़ती हैं तो उनके सिर पर ग्लिटर गिरता है और वह सरप्राइज रह जाती हैं.

दरअसल, छात्रों ने उन्हें टीचर्स डे का सरप्राइज दिया है.

टीचर दौड़ने के चलते हांफ रही हैं लेकिन सरप्राइज से वह खुश हो जाती हैं.

इसके बाद छात्र उन्हें गुलदस्ता देते हैं. वीडियो तेजी से वायरल है.लोग इसपर ढेरों प्यारे कमेंट कर रहे हैं.