By: Aajtak.in
महिंद्रा की चर्चित SUV के साथ हुई ऐसी 'घटना', वीडियो देख लोग हैरान
यूट्यूबर ने शेयर किया Mahindra Scorpio N का वीडियो.
सनरूफ लीकेज का किया दावा. छत से पानी गिरते दिखाया.
झरने के नीचे खड़ी की थी स्कॉर्पियो एन. सनरूफ भी था बंद.
फिर भी छत से गिरने लगा पानी. अगला हिस्सा पूरी तरह से भीगा.
झरने का पानी रूफ पर फिक्स किये गए स्पीकर के साथ गाड़ी की अगली सीट पर गिरते दिखा.
यूट्यूबर अरुण पवार के इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा.
एक वीडियो में दिखाई थी Mahindra Scorpio N की पावर. इंस्टाग्राम पर क्लिप भी की थी शेयर.
इंस्टाग्राम पर अरुण के 2 लाख से ज्यादा हैं फॉलोअर्स.
(Credit: arunpanwarx
)