08 August 2024
Credit: instagram/sky_yoga_pune
सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कभी हंसा देते हैं तो कभी हैरान कर देते हैं.
हाल में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जो कि मेकअप ट्रांसफॉर्मेशन का है.
आमतौर पर महिलाओं या दुल्हन के ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो देखने को मिलते हैं लेकिन ये वीडियो एक बुजुर्ग शख्स का है.
इसमें एक मेकअप आर्टिस्ट लगभग 65 साल के शख्स का ऐसा मेकअप करता है कि वह 35 का लगने लगता है.
वीडियो में पूरा प्रोसेस दिखाया गया है जिसमें आर्टिस्ट शख्स को स्किन ट्रीटमेंट से लेकर हेयरट्रीटमें तक देता है.
आखिर में तो मानो बुजुर्ग का हुलिया ही बदल जाता है. वीडियो वाकई कलाकारी में मिसाल है.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं और हैरानी जता रहे हैं.