मलेशिया में एक मॉडल को धार्मिक समारोह में हिजाब पहनने के चलते प्रताड़ित किया गया.
इस मॉडल पर इस्लाम का अपमान करने का आरोप लगा. बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
मॉडल को देश छोड़कर भागना पड़ा. 36 वर्षीय इस मॉडल का नाम नूर सजत कमरुज्जमान है.
नूर एक ट्रांसजेंडर हैं, जो सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर हैं. वह ऑस्ट्रेलिया से माइग्रेट होकर मलेशिया आईं.
मलेशिया में उनके धार्मिक समारोह में हिजाब पहनने पर विवाद हो गया. उन्हें फिर से ऑस्ट्रेलिया भागना पड़ा.
अधिकारियों ने नूर के प्रत्यर्पण की मांग की है. अगर वह दोषी पाई गई तो उन्हें 3 साल तक की जेल हो सकती है.
नूर ने 2018 में आयोजित एक निजी धार्मिक समारोह में मुस्लिम महिलाओं के तरीके से हिजाब पहना था.
उन्होंने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दी. इसी के बाद विवाद से शुरू हो गया.
अधिकारियों के मुताबिक, नूर पुरुष हैं और इस्लामी कानून के तहत, पुरुष महिला के कपड़े नहीं पहन सकते.
नूर ने कहा, "मुझे भागना पड़ा. मेरे साथ कठोर व्यवहार हुआ, मेरे माता-पिता और परिवार के सामने मुझे मारा गया.''
मलेशिया के धार्मिक मामलों के मंत्री ने कहा- "अगर वह देश आकर गलती स्वीकार करती हैं तो कोई समस्या नहीं है.
मंत्री ने आगे कहा, ''हम उसे दंडित नहीं करना चाहते हैं, हम सिर्फ उसे शिक्षित करना चाहते हैं."
एक अन्य मुस्लिम नेता ने कहा, "नूर ने कई ऐसे काम किए, जिसने धार्मिक लोगों को प्रतिक्रिया देने के लिए उकसाया."