05 Sep 2024
Credit-@bathrugby
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 130 साल पुराने कैमरे के इस्तेमाल का दावा किया जा रहा है.
Credit-@bathrugby
इस वीडियो को देखकर हर कोई नॉस्टैल्जिक हो जाता है और उस दौर में चला जाता है जब कैमरों की शुरुआत हुई थी, और सिर्फ ब्लैक एंड व्हाइट फोटो का ही जमाना था.
Credit-@bathrugby
देखें वीडियो...
Credit-@bathrugby
माइल्स मायर्सकॉफ-हैरिस ने रग्बी यूनियन सीजन के दौरान कुछ ऐसी तस्वीरें लीं, जिन्हें देखकर हर कोई उस दौर की बात करने लगा, जब रील वाले कैमरों का जमाना था.
Credit-@bathrugby
कैमरे से ली गई तस्वीरें बिल्कुल पुरानी यादों को ताजा कर देने वाली थीं.
Credit-@bathrugby
तस्वीरों में अनोखा आकर्षण और पुरानी छवियों का खास अंदाज झलक रहा था, जो किसी को भी बीते वक्त की सैर करा दे.
Credit-@bathrugby
फिर वह उसमें रील लगाता है, और उसके बाद कैमरे का जादू नजर आने लगता है.
Credit-@bathrugby
तस्वीरों ने सोशल मीडिया यूजर्स को पुरानी यादों में डुबो दिया, और कमेंट्स में इसका जिक्र भी किया गया.
Credit-@bathrugby
एक यूजर ने कहा-ये वाकई अद्भुत है, शेयर करने के लिए धन्यवाद! दूसरे ने लिखा-पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं.
Credit-@bathrugby