साल 2118 से आया था Time Traveller! सबूत के लिए दिखाई PHOTO, बताया भविष्य

Credit- Pexels, X 

टाइम ट्रैवल को लेकर दुनिया भर में अभी तक खूब दावे किए गए हैं. लेकिन कोई इन्हें साबित नहीं कर पाया. इनकी कभी पुष्टि नहीं हो पाती.

इसी तरह का दावा एलेक्जेंडर स्मिथ नाम के एक शख्स ने भी किया था. अपने दावों को साबित करने के लिए उसने एक तस्वीर भी दिखाई थी.

स्मिथ ने कहा था कि ये तस्वीर उसने भविष्य में ली है. उसने कहा था कि वो साल 2118 से आया है. हालांकि एक इंटरव्यू में वो ये बताने में फेल हुआ कि उसने कैसे टाइम ट्रैवल किया.

उसने हरे और अजीब शेप में बनी बिल्डिंग की एक ब्लर तस्वीर दिखाते हुए कहा था कि इसे वो भविष्य से लेकर आया है.

उसने तस्वीर दिखाते हुए कहा था कि ये 100 साल बाद के शहर की स्कायलाइन है और टाइम ट्रैवल के कारण तस्वीर खराब हो जाती हैं.

उसने ये भी कहा था कि वो सीआईए के 1981 के टॉप सीक्रेट मिशन में था. उसे लगता है कि इस काम के पूरा होने के बाद एजेंसी उसकी तलाश कर रही है.

भविष्य के बारे में उसने कहा था कि जलवायु संकट आएगा. लोगों के लिए कई अन्य खतरे भी आएंगे. नदी का जल स्तर बढ़ेगा. वातावरण में Co2 बढ़ेगी.

उसने ये भी कहा था कि एलियंस 21वीं सदी के मध्य में धरती पर सबसे पहले आएंगे. एलेक्जेंडर स्मिथ की कहानी लोग आज भी नहीं भूले हैं. उसने सभी को हैरान कर दिया था.