'जिहाल-ए-मिस्कीं...' लड़के ने लाल लहंगे में किया गजब का डांस- VIDEO वायरल

'जिहाल-ए-मिस्कीं...' लड़के ने लाल लहंगे में किया गजब का डांस- VIDEO वायरल

Credit- Instagram

सोशल मीडिया पर वैसे तो आए दिन तमाम तरह के वीडियो वायरल होते हैं. जिनमें से कुछ डांस वीडियो होते हैं.

इस वक्त भी एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. लेकिन वो बाकी वीडियो से इसलिए अलग है क्योंकि उसमें एक लड़का लाल रंग का लहंगा पहनकर डांस कर रहा है.

ये लड़का विशाल मिश्रा और श्रेया घोषाल के गाने जिहाल-ए-मिस्कीं पर बेहतरीन डांस कर रहा है.

वीडियो को इंस्टाग्राम पर अमित द शाइनिंग स्टार नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

इसमें लड़का छत पर बैठकर लाल रंग के लहंगे में डांस कर रहा है. वो गाने के साथ अपने डांस स्टेप्स को मैच करते हुए डांस कर रहा है.

यहां तक कि वो गाने के साथ एक्सप्रेशन भी मैच कर रहा है. वीडियो को अभी तक एक लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है.

इस पर लोग खूब कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'मैं भी आपकी तरह डांस करना चाहती हूं, मुझे सिखाएं.'

एक अन्य यूजर ने कहा, 'बहुत खूब भाई.' तीसरे यूजर ने कहा, 'मुझे आपका डांस बहुत पसंद है.' चौथे यूजर ने कहा, 'जस्ट वाओ.'

अमित नाम के इस अकाउंट पर इस शख्स ने खुद को वीडियो क्रिएटर और प्रोफेशनल डांसर बताया है. इस पर डांस के कई वीडियो शेयर किए गए हैं.