सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़के को साड़ी पहन डांस करते हुए देखा जा सकता है.
वो 'काटे नहीं कटते दिन ये रात...' गाने पर डांस कर रहा है. इस दौरान जमीन पर बारिश का पानी बिखरा हुआ है.
गीली जमीन पर ही वो डांस कर रहा है. जिससे उसकी साड़ी भी भीग जाती है. ये डांस लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो देख लोग इस शख्स की तारीफ कर रहे हैं.
वीडियो को इंस्टाग्राम पर अमित द शाइनिंग स्टार नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे लोग खूब देख और शेयर कर रहे हैं.
वहीं अमित ने जिस गाने पर डांस किया है, वो मिस्टर इंडिया फिल्म का है. इसमें एक्टर अनील कपूर और श्रीदेवी ने भी इसी गाने पर डांस किया था.
लोग अमित के एक्सप्रेशंस की काफी तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने डांस करते हुए साड़ी को भी काफी अच्छे से कैरी किया हुआ है.
वीडियो पर कमेंट कर एक यूजर ने कहा, 'शरम करो लड़कियों तुमसे अच्छी अदा तो इसकी है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'म्हारे छोरे छोरियों से कम थोड़ी हैं.'
तीसरे यूजर ने कहा, 'ये भी अपनेआप को नोरा फतेही से कम नहीं मानता.' चौथे यूजर ने कहा, 'मैं सोच ही रही थी मेरे हिस्से की अदाएं कहां हैं.'
अमित के इस डांस और एक्सप्रेशंस की जहां कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसा करने पर उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं.