08 June 2024
Credit: instagram@gadekar.kaka
लोग सोशल मीडिया और रील के लिए कुछ भी करने लगे है.
कोई सड़क पर बिना बात के नाच गा रहा है तो कोई बेतुकी कलाबाजियां किए जा रहा है.
हाल में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जिसमें भरे बाजार में एक शख्स अचानक ही नाचने लगता है.
वह डांस भी इतना अजीब तरीके से कर रहा है जैसे उसे करंट लग गया हो.
आस पास लोग सोचकर हैरान हैं कि अचानक इस शख्स को हुआ क्या?
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे.
किसी ने कहा- भाई डरा दिया तुमने. एक अन्य ने मजे लेते हुए कहा- लगता है दौरा पड़ गया.