मौत वाला स्टंट! टशन में सड़क पर बेवकूफी और फिर एक्सिडेंट, VIDEO

12 July 2024

Credit: X/@gharkekalesh

लोग सोशल मीडिया और रील्स के चक्कर में कुछ भी करने लगे हैं. रोजाना ऐसे कई वीडियो वायरल होते हैं.

ताजा वीडियो कुछ ऐसा ही है.इसमें एक शख्स जो कर रहा है उसे मौत को न्यौता देना ही कहा जाएगा.

X पर @gharkekalesh पर शेयर किए गए इस वीडियो में बिजी रोड पर स्कूटी पर स्टंट कर रहा है.

इसमें लड़का चलती स्कूटी पर खड़ा हो जाता है और अगले पहिए को उठा लेता है.

हालांकि, कुछ ही सेकंड में उसका बुरी तरह से एक्सिडेंट होता है. लेकिन किस्मत से उसे चोट नहीं आती.

लेकिन लड़के की इस हरकत से उसके साथ- साथ किसी और की भी दर्दनाक मौत हो सकती थी.

ये वीडियो कब और कहां का है ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन इस समय से वायरल है.