By: Aajtak.in
न टैलेंट, न एजुकेशन... इस काम से 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रहा ये शख्स
इस शख्स का कहना है कि यह बिना किसी स्किल और शिक्षा के एक करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर रहा है. उसने अपने काम के बारे में भी बताया.
(Credit- Social Media/Pexels)
38 साल के कॉरी रॉकवेल अमेरिका के लॉस एंजेलिस के रहने वाले हैं. एक वक्त पर उनके पास कोई काम नहीं था और वह खुद को फंसा हुआ महसूस करते थे.
वह ऑफिस जॉब के लिए खुद को फिट नहीं मानते थे, लेकिन अब जमीन के नीचे यानी अंडरग्राउंड काम करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. वह पेशे से एक खनिक हैं.
रॉकवेल का कहना है कि वह एक साल में 1.60 लाख डॉलर (करीब 1 करोड़ 31 लाख रुपये) की कमाई कर रहे हैं. हालांकि इससे पहले वह अपने भविष्य को लेकर डरे हुए थे.
उन्होंने कहा, 'मैं खोया हुआ था और क्या करूं इसका कोई आइडिया नहीं था. तब न तो मैं शिक्षित था, न स्किल्स थीं, न गर्लफ्रेंड और न ही बच्चे.'
इसके बाद उन्होंने सुपरमार्केट में नौकरी पाने की कोशिश की, जो नहीं मिली. फिर उन्हें आखिरकार एक खनिक का काम मिला. जो शहर की चकाचौंध से काफी दूर था.
रॉकवेल को नेवादा में छह महीने के लिए एक खनन कंपनी ने नौकरी दी, जो एक साल तक चली. सतह पर चार साल तक काम करने के बाद अब वह अंडरग्राउंड काम करने लगे हैं.
रॉकवेल अब तांबे की एक खदान में काम करते हैं. उन्हें अपने इस काम से प्यार हो गया है. उन्हें हर घंटे 37 डॉलर (करीब 3 हजार रुपये) और प्रति घंटा 2.5 हजार का बोनस मिलता है.
उन्होंने कहा, 'अच्छा खासा पैसा मिल रहा है. मैं साल के 160,000 डॉलर कमा लेता हूं. हालांकि सालाना सैलरी दूसरी कई चीजों पर भी निर्भर करती है.'
वह खदान को सुरक्षित रखने का काम करते हैं. उनका कहना है, 'जमीन में खोदे गए गड्ढों में विस्फोटक गिराने की जिम्मेदारी मेरी है. ये नौकरी जैसा काम नहीं है.'
उन्होंने ये भी माना कि खनिक के काम में काफी खतरा है. कभी मलबा गिरता है, तो कभी दीवारों से उबलता हुआ पानी निकलता है. आग सबसे बड़ा खतरा होती है.