Video: रोटी पर गोबर लगाया और खा गया... रील के चक्कर में ये क्या कर रहे लोग!

Credit: social Media

वायरल होने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं. ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों चर्चा में है. जिसमें एक शख्स रोटी में गोबर लगाकर खा रहा है. 

Credit: social Media

वायरल होने के चक्कर में लोग किसी भी हद तक चले जा रहे हैं. इस वजह से कुछ ऐसी हरकत कर बैठते हैं, जो देखने लायक नहीं होता.

Credit: social Media

अजीब हरकतें, खतरनाक स्टंट, बिना मतलब के प्रैंक, कुछ भी करके लोग सोशल मीडिया पर बने रहना चाहते हैं. 

Credit: social Media

ऐसा ही कुछ करने की कोशिश इस शख्स ने भी की. इसने तो सारी हदें ही पार कर दी. जब वह रोटी  पर गोबर लगाकर खाने लगा. 

Credit: social Media

वीडियो में शख्स आराम से बैठकर रोटी पर मक्खन की तरह गोबर लगाता दिख रहा है. पहले कुछ सेकंड यह समझ नहीं आता है कि वह आगे क्या करने वाला है. 

Credit: social Media

अगले की पहल वह रोटी में खूब सारा गोबर लगाकर उसे रॉल कर लेता है और फिर खाने लग जाता है. इसे खाने में वह जरा भी हिचकिचाता नहीं दिख रहा है.

Credit: social Media

रोटी के साथ गोबर लपेटकर वह उसे चाव से खाता रहता है. फिर एक-दो बाइट लेने के बाद शख्स ऐसे झूमता है, जैसे उसे काफी एंज्वाय कर रहा हो.

Credit: social Media

इस वीडियो को देखकर अच्छे- अच्छों का सिर चकरा जाए. इसे देखने के बाद उस पर कई तरह के लोगों ने रिएक्शन भी दिये हैं.  

Credit: social Media