16 february 2024
Credit: twitter@ScienceGuys_
सोशल मीडिया पर आए दिन हैरान करने वाले वीडियो वायरल होते हैं जो एक बार को कंफ्यूज भी कर देते हैं.
हाल में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जो एक नजर में जादू सा लगता है.
इसमें एक शख्स टहलते हुए आता है और सामने खड़ी दीवार को हाथ से धक्का देकर उसमें घुस जाता है.
हालांकि ध्यान से देखने के पर समझ आता है कि दीवार में एक सीक्रेट डोर है जो दीवार की टेक्सचर से मिलाकर बनाया गया है.
ये डोर आसानी से किसी को नहीं दिख सकता है लेकिन कमाल आइडिया लगता है.
ऐसी ही तकनीक की मदद से लोग घरों में सीक्रेट कमरे बनाते हैं
वीडियो @ScienceGuys_ नाम के ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है और लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.