सांप ऐसा जीव है कि जिसके सामने आते ही अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं.
इन दिनों सोशल मीडिया पर सांप का ही एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स की शर्ट के अंदर खतरनाक सांप घुस गया है.
इस सांप को निकलना मुश्किल हो रहा है. साथ ही हाथ ऊपर किए घबराए शख्स का धैर्य भी टूटता जा रहा है.
ये सांप एक किंग कोबरा है जो पलभर में इंसान की जान ले सकता है. वहां कुछ लोग उस शख्स की मदद भी कर रहे हैं लेकिन ये आसान नहीं.
@rupin1992 नाम की आईडी से इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है- पेड़ के नीचे सोने से पहले सावधान रहे.
लोग उसके शर्ट के बटन को खोलने लगते हैं. इसके बाद धीरे-धीरे सांप उसके शर्ट से बाहर निकल जाता है.
ये वीडियो डराने वाला है और इससे ये भी समझने की जरूरत है कि पेड़ों के आसपास सावधान रहना चाहिए.
पहले भी इंसान पर सांप के हमले के कई वीडियो वायरल होते रहे हैं.