'और भूलो राशन लाना...', शख्स ने हथेली पर कराया अनोखा टैटू, VIDEO  

 30 July 2023

By: Aajtak.in

लोग अपने शरीर पर कई तरह के टैटू करवाते हैं. ये आजकल का ट्रेंड है.

हाल में एक शख्स ने अपनी हथेली पर ऐसा अनोखा टैटू कराया कि वह चर्चा में आ गया.

दरअसल, शख्स ने हथेली पर To do List लिखकर नीचे लाइन्स बनवाई हैं जिसमें वह रोजाना की टू डू लिस्ट को लिख सकता है.

Lukeaashley नाम के इंस्टाग्राम पर इस टैटू के तैयार किए जाने का वीडियो शेयर किया गया तो ये वायरल हो गया.

संभव है कि शख्स ने सिर्फ कूल बनने के लिए इस तरह का टैटू कराया हो लेकिन लोग इसपर मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

किसी ने लिखा- कमाल है लगता है ये शख्स राशन लाना भूल जाता था तो पत्नी ने ऐसा टैटू बनवा दिया.

किसी और ने लिखा-सही है अब इसमें रोजाना के काम लिखना और मिटाना. कुछ नहीं भूलोगे.

वहीं एक अन्य ने लिखा- मैं इतनी चीजें भूलता हूं कि मुझे तो ये टैटू बनवा ही लेना चाहिए.