गुरुग्राम में जादुई कालीन पर 'उड़ता' दिखा अलादीन! VIDEO वायरल

Credit- kevin.koul/Instagram

अलादीन और उसका जादुई कालीन हमेशा ही लोगों को हैरान कर देते हैं. अब गुरुग्राम का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

इसमें अलादीन बना एक शख्स अपने कालीन पर राइड करता दिख रहा है. वो अलग अलग जगहों पर जाकर लोगों से हाथ मिलाता है.

इस शख्स को देख लोगों की बचपन की यादें ताजा हो गईं. जहां कुछ लोग उसे देखकर खुश हुए, तो कुछ ने कार्पेट को देखकर हैरानी जताई.

वीडियो में नजर आ रहे शख्स गुरुग्राम के कंटेंट क्रिएटर केविन कॉल हैं. वो अकसर अलादीन के कपड़ों में सड़कों पर उतर आते हैं.

वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें केविन डिजनी कैरेक्टर अलादीन के जैसे दिख रहे हैं.

वो एक स्केटबोर्ड पर राइड कर रहे हैं. उन्होंने ये वीडियो बीते साल शेयर किया था लेकिन अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वो पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.  

एक यूजर ने कहा, 'बच्चे आपसे मिलना पसंद करेंगे.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'कुछ देखने लायक मिला, जो अच्छा है और चेहरे पर मुस्कुराहट ले आया. सुरक्षित रहें.' 

तीसरे यूजर का कहना है, 'ऐसे लोग ही एक्सिडेंट की वजह बनते हैं.' चौथे यूजर ने लिखा, 'ऐसे स्टंट मत किया करो रोड के बीच.'