By: Aajtak.in
'बस तुम लौट आओ...', गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए बारिश में 21 घंटे घुटनों पर बैठा रहा युवक
ये शख्स अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए पूरी रात उसके दफ्तर के बाहर घुटनों के बल बैठा रहा. उस दौरान भारी बारिश भी हुई.
(Credit- Social Media Baidu/Pexels)
उसके पास गुलाब के फूल भी थे. वह दोपहर के 1 बजे से अगली सुबह 10 बजे तक ऐसे ही बैठा रहा. अब ये कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
मामला चीन के सिचुआन प्रांत का है. इस घटना का वीडियो चीनी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म वीबो पर वायरल हो गया. इसे 150 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा.
ये शख्स 21 घंटों तक बारिश में बैठा रहा. वह चाहता था कि पूर्व गर्लफ्रेंड उसे अपनी जिंदगी में वापस ले ले. पुलिस समेत आसपास मौजूद लोगों ने उसे घर लौटने की सलाह दी. लेकिन वो नहीं माना.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, जब शख्स घुटनों के बल बैठा था, उस दौरान पूर्व गर्लफ्रेंड कहीं दिखाई नहीं दी.
वहां मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि शख्स से बहुत लोगों ने घर जाने को कहा. मगर वो निराश चेहरे के साथ बैठा रहा. जबकि लड़की कहीं नहीं दिखी.
शख्स से जब बात की गई तो उसने बताया कि गर्लफ्रेंड से कुछ दिन पहले ब्रेकअप हो गया था और वह उससे माफी मांगने आया है. उसे उम्मीद है कि वो मान जाएगी.
जब लोगों ने उससे हटने के लिए कहा तो लड़के ने जवाब दिया कि घुटनों के बल बैठना गैर-कानूनी नहीं है. उसने सबसे कहा कि उसे अकेला छोड़ दिया जाए.
वह अगले दिन ठंड नहीं सह पाने के कारण घर वापस गया. बाद में ये कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. लोगों ने इस पर खूब प्रतिक्रिया दी है.
एक यूजर ने पूर्व गर्लफ्रेंड को सलाह देते हुए कहा, 'इस लड़के से दूर रहना.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'प्यार भीख में नहीं मिलता.' तीसरे यूजर ने कहा, 'ये प्यार नहीं है.'