18 Sept 2024
credit: instagram@deathp0sitive
लोग रील के चक्कर में बड़े- बड़े रिस्क लेने लगे हैं जो कि जानलेवा होते हैं.
ताजा वीडियो कुछ ज्यादा ही डरावना है.इसमें एक शख्स चेयरनुमा चीज पर बैठकर ट्रैक्टर के टायर पर पांव टिकाए हुए है.
इसके बाद तो हद ही हो जाती है. वह पूरे 5 टन के ट्रैक्टर को उठाने की कोशिश करने लगता है.
इस बेवकूफी का नतीज खौफनाक होता है और उसका पांव बुरी तरह से टूट जाता है.
हालांकि ये वीडियो कब और कहां का है ये नहीं कहा जा सकता. लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.
एक ने लिखा- रील के चक्कर में अपाहिज बन जाओगे क्या? एक अन्य ने लिखा- बेवकूफ की भी कोई हद होती है.