बर्फ में बेकाबू हुई गाड़ी, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, वायरल हुआ खौफनाक Video

15 Nov 2024

Credit-@_dibyam__tiwari_

हिमाचल प्रदेश में सीजन की पहली बर्फबारी हो चुकी है, जिसके बाद सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है, जिससे कई वाहन चालक परेशान हो गए हैं.

Credit-@_dibyam__tiwari_

अटल टनल के पास बर्फीली सड़कों पर वाहनों के फिसलने का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक महिंद्रा थार नियंत्रण खो बैठती है.

Credit-@_dibyam__tiwari_

देखें वायरल वीडियो...

Credit-@_dibyam__tiwari_

वीडियो में थार वाहन लगातार फिसलते हुए गोल-गोल घूम रही है, और ऐसा लग रहा है कि यह कार पूरी तरह से बेकाबू हो जाएगी.

Credit-@_dibyam__tiwari_

महिंद्रा थार के ड्राइवर ने मौके की नजाकत को समझते हुए गाड़ी से कूदने का साहसिक फैसला लिया.

Credit-@_dibyam__tiwari_

महिंद्रा थार के ड्राइवर ने मौके की नजाकत को समझते हुए गाड़ी से कूदने का साहसिक फैसला लिया.

Credit-@_dibyam__tiwari_

अटल टनल और लाहौल घाटी में सड़कों पर जमी ब्लैक आइस के कारण वाहन चालकों को भारी फिसलन और दुर्घटनाओं का खतरा झेलना पड़ रहा है.

Credit-@_dibyam__tiwari_

हिमाचल में बर्फबारी के बाद ब्लैक आइस ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं, जिससे गाड़ियां बेकाबू होकर फिसल रही हैं और ड्राइवरों को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ रही है.

Credit-@_dibyam__tiwari_