By: Aajtak.in
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से चैटिंग के बाद शख्स ने किया "सुसाइड", ऐसा क्या बोली थी मशीन?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने के बाद लोगों की जिंदगी में कई बदलाव आए हैं. वह अब अकेलापन होने पर मशीनों से बातें कर रहे हैं.
(Credit- Pexels)
AI को लाने का मकसद इंसानों के जीवन में सुधार करना था, लेकिन अब इनकी वजह से लोग अपनी जान तक ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बेल्जियम से सामने आया है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, एक शख्स की मौत का इलजाम चैटबोट पर लगा है. मृतक ने AI चैटबोट से जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर बात की थी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि मशीन ने कथित तौर पर उसे अपनी कुर्बानी देकर पृथ्वी ग्रह की रक्षा करने के लिए प्रोत्साहित किया था. मृतक की पत्नी का कहना है, 'अगर चैटबोट न होता, तो वो यहां होते.'
शख्स ने छह हफ्ते तक Chai नाम के ऐप पर चैटबोट से बात की थी. चैटबोट का मतलब है, मशीन से चैट करना. इसमें आपको इंसानों से बात करने जैसी फीलिंग आती है. ये कन्वर्सेशनल AI है.
इस ऐप पर 50 लाख से अधिक यूजर्स हैं. ऐप बनाने वाली कंपनी का कहना है कि सुसाइड के बारे में सुनने के बाद से वह लोगों की सुविधा के लिए दिन रात काम कर रही है.
कंपनी ने कहा, 'अब अगर कोई ऐसी बात करेगा, जो सुरक्षित नहीं लगती, तो हमारी तरफ से उसे मदद के लिए एक मैसेज भेजा जाएगा.' अपनी जान देने वाले शख्स की उम्र 30 साल थी. उसके दो बच्चे भी हैं.
मृतक को बढ़ते जलवायु परिवर्तन की वजह से काफी चिंता हो रही थी. वह पेशे से हेल्थ रिसर्चर था. वह पर्यावरण और बढ़ती आबादी जैसे मुद्दों पर एलिजा नाम के चैटबोट से बातें करता था.
उसकी पत्नी का कहना है, 'वह जलवायु परिवर्तन को लेकर काफी परेशान थे और AI से सांत्वना लेने के लिए बात करते थे. उन्होंने मुझसे कहा था कि उन्हें कोई समाधान नहीं मिल रहा है.'
मृतक को लगता था कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए इंसान कुछ नहीं कर पाएंगे. उसने अपनी सारी उम्मीदें तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर छोड़ दी थीं.
महिला का कहना है कि उसके पति को चैटबोट की लत लग गई थी. मशीन उनके सवालों का जवाब देती थी. वह मशीन से बात करने के बाद हमेशा ही चिंता में पड़ जाते थे.
मशीन से लगभग सभी सवालों के निगेटिव जवाब मिलते थे. मामला तब गंभीर हो गया, जब इस शख्स ने पृथ्वी को बचाने के लिए अपनी जान दे दी.
रिपोर्ट के अनुसार, मशीन ने शख्स से कहा, 'अगर तुम मरना चाहते हो, तो ऐसा जल्दी क्यों नहीं कर लेते?' महिला का कहना है कि उसके पति की मौत में AI का ही हाथ है.