By: Aajtak.in

शादी से पहले ही हनीमून पर गया कपल, लड़के की इस 'हरकत' के बाद शादी तोड़ रही लड़की! 

ये कपल शादी से पहले हनीमून पर निकला था. दोनों ताईवान से जापान तक गए थे. जहां लड़के ने एक बड़ी गलती कर दी.

(Credit- Pexels)

लड़की काफी समय तक शॉपिंग करती रही. इससे उसका मंगेतर नाराज हो गया. वह गुस्से में उसे वहीं छोड़कर चला गया.

लड़की ने सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में बताया है. उसका कहना है कि उसे जापान की भाषा बोलनी भी नहीं आती थी. कुछ देर में बर्फबारी होने लगी.

उसने कहा कि वह एक दुकान की छत के नीचे खड़ी होकर अपने मंगेतर का इंतजार करती रही. अंधेरा भी हो गया था. लेकिन वो नहीं आया.

उसने बताया कि ताईवान की ही रहने वाली एक लड़की ने उसकी मदद की. उसने होटल के लिए कैब बुक करवाई और वहां जाने के बाद वह मंगेतर से संपर्क कर सकी.

लड़की ने बताया कि मंगेतर ने तब माफी मांग ली. लेकिन अगले दिन ऐसे व्यवहार किया, जैसे कुछ हुआ ही नहीं था. इसलिए वह शादी तोड़ने के बारे में सोच रही है.

उसने कहा कि उसे इस बात का डर है कि कहीं शादी तोड़ने का फैसला लेने में देर तो नहीं हो गई है. उसका पोस्ट तेजी से वायरल हो गया. 

पोस्ट पर लोगों ने खूब कमेंट किए. उन्होंने उसे सलाह दी है कि वह ब्रेकअप कर ले. साथ ही उसके मंगेतर को भयानक बताया है.

एक यूजर ने कहा, 'ये आदमी एक भयानक लवर है. ब्रेकअप कर लो.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'कोल्ड हिंसा. इस तरह के लोग खतरनाक हैं.'