By: Aajtak.in
साथ खाते हैं, साथ सोते हैं! 5 पत्नियों के साथ रहता है युवक, देखें तस्वीरें
आर्थर ओ उर्सो पांच पत्नियों संग रहते हैं. अतीत में उन्होंने 9 महिलाओं संग शादी की थी. लेकिन पांच छोड़कर चली गईं.
(Credit- Instagram/Jam Press/CO Press Office)
उनकी चार पत्नियां बची थीं. लेकिन अब पांचवीं की एंट्री हुई है. वह पॉलीमॉरस पुरुष हैं. जो एक से अधिक लोगों के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप में रहते हैं.
आर्थर की लाइफ में आने वाली नई महिला की उम्र 51 साल है और उनकी 26 साल की पहली पत्नी लुआना काजाकी ने उसे अप्रूव किया है. लुआना को पति की दूसरी पत्नियों से जलन नहीं होती.
उनकी नई पार्टनर ओविंडा का कहना है कि वह आर्थर की अच्छी पत्नी, पार्टनर और दोस्त हैं. साथ ही उनकी देखभाल के लिए जो भी संभव होगा वो करेंगी.
आर्थर और उनकी पत्नी लुआना ने 2021 में ओपन रिलेशनशिप में आने का फैसला लिया था. उनकी बाकी पत्नियों में ओलिंडा के अलावा ऐमिली, अमांडा और कैरोल हैं.
वह अपने वीडियो और तस्वीरों के चलते सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. वहीं अन्य पत्नियों को समय देने के लिए वह शेड्यूल बनाते हैं.
आर्थर का कहना है, 'मेरी सभी पत्नियां मेरी कामुकता को पूरा करना चाहती हैं. वो इसे अपना लक्ष्य बनाकर खुश हैं. हमारा जीवन मजेदार और सुखद है.'
उनका कहना है कि पहले वह सभी पत्नियों को वक्त देने के लिए टाइम टेबल का इस्तेमाल करते थे. लेकिन इससे उन्हें दिक्कत होने लगी.
उनके सोशल मीडिया पर करीब 2 लाख फॉलोअर्स हैं. यहां उन्होंने अलग-अलग पत्नियों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.