19 Oct 2024
Credit: AI
जापान में एक शख्स की लाइफस्टाइल चर्चा में है. वह 10 साल से बिना नौकरी के अपनी पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स की कमाई पर निर्भर रहकर जी रहे हैं.
Credit:AI
36 साल के र्यूता वातानाबे की चार पत्नियां और दो गर्लफ्रेंड्स हैं. वो हाउसहसबैंड के तौर पर रहते हैं
Credit:AI
खाना पकाना, घर का काम संभालना और बच्चों की देखभाल करना उनकी जिम्मेदारी है.
Credit:AI
उनके मुताबिक, उनका खर्च हर महीने 5 लाख रुपये से ज्यादा है, जिसे उनकी पत्नियां और गर्लफ्रेंड्स मिलकर उठाती हैं.
Credit:AI
जापान में बहुविवाह गैरकानूनी है, इसलिए वह अपनी पत्नियों के साथ बिना औपचारिक रजिस्ट्रेशन के एक पारिवारिक संबंध में रहते हैं.
Credit:AI
वातानाबे का कहना है कि वह अपनी पत्नियों के साथ बिना जलन या झगड़े के रहते हैं
Credit:AI
उन्होंने बताया कि उनकी पत्नियां आपस में अच्छी दोस्त की तरह मिलती हैं और हर पत्नी का अपना कमरा है.
Credit:AI
वातानाबे का सपना है कि वह 54 बच्चे पैदा करें ताकि उनका नाम इतिहास में दर्ज हो सके. वह अब भी नई पत्नियों की तलाश कर रहे हैं.
Credit:AI