गजब! कागज पर डाला मैगी और कैचअप, बना दी फेमस एक्ट्रेस की तस्वीर

09 May 2024

Credit: artist_shintu_mourya

सोशल मीडिया पर लोग एक से एक वीडियो शेयर करते हैं और अपने टैलेंट दिखाते हैं.

ये वीडियो कभी हंसा देते हैं तो कभी हैरान कर देते हैं.

ताजा वीडियो कुछ ऐसा ही है. इसमें शिंटू मौर्या नाम का एक शख्स मैगी के साथ जो करता है वह गजब है.

वह पकी हुई मैगी और कैचअप लेकर उसे कागज पर डालने लगता है.

इसके बाद वह देखते ही देखते इससे जानी मानी एक्ट्रेस साईं पल्लवी की तस्वीर बना देता है.

ये गजब का टैलेंट है क्योंकि मैगी से ऐसी तस्वीर बना देना कोई आम बात नहीं.

लोग इस वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं और शिंटू की तारीफ कर रहे हैं.