सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कभी हंसा देते हैं तो कभी हैरान कर देते हैं.
ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. इसमें एक शख्स हैरी पॉटर की तरह जादू की छड़ी लेकर उससे आग निकाल रहा है.
वह कभी कांच की दीवार पर आग छोड़ता है तो कभी दूर खड़ा रहकर उससे कैंडल जला देता है.
ये अपने आप में हैरान करने वाला है. हालांकि इसका सच वीडियो में ही है.
वीडियो में आगे दिखता है कि वह एक कागज के टुकड़े को छड़ी को छोर पर बने छेद में ठूंस देता है.
और अंदर किसी तकनीक के जरिए वह कागज में आग लग जाती है और वह उसी तरह बाहर आता है.
कुल मिलाकर सारा खेल मामूली तकनीक का है लेकिन ऐसी छड़ी देखना भी दिलचस्प है.