शख्स ने बनाई 'जादू का छड़ी'? घुमाते ही निकलती है आग, देखें VIDEO

18 January 2024

Credit: twitter@gunsnrosesgirl3

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कभी हंसा देते हैं तो कभी हैरान कर देते हैं.

ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. इसमें एक शख्स हैरी पॉटर की तरह जादू की छड़ी लेकर उससे आग निकाल रहा है.

वह कभी कांच की दीवार पर आग छोड़ता है तो कभी दूर खड़ा रहकर उससे कैंडल जला देता है.

ये अपने आप में हैरान करने वाला है. हालांकि इसका सच वीडियो में ही है.

वीडियो में आगे दिखता है कि वह एक कागज के टुकड़े को छड़ी को छोर पर बने छेद में ठूंस देता है.

और अंदर किसी तकनीक के जरिए वह कागज में आग लग जाती है और वह उसी तरह बाहर आता है.

कुल मिलाकर सारा खेल मामूली तकनीक का है लेकिन ऐसी छड़ी देखना भी दिलचस्प है.