सोशल मीडिया पर एक से एक वीडियो वायरल होते हैं. इनमें से कई हैरान करते हैं.
ताजा वीडियो कुछ ऐसा ही है. इसे देखकर मुंह से बस एक ही शब्द निकलता है- असंभव
दरअसल, इसमें एक शख्स एक साथ, एक ही समय पर तीन अलग लड़कियों के स्कैच बना देता है.
ये तीनों सेलिब्रिटी- रेहाना, बेयोंसे और निक्की मिनाज हैं.
शख्स तीन पेंसिल एक स्टिक में अटकाकर एक साथ उन्हें कागज पर चलाता है.
लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं कि भला कोई ऐसा कैसे कर सकता है.
ये वीडियो ट्विटर आईडी @gunsnrosesgirl3 पर शेयर किया गया है और तेजी से वायरल हो रहा है.