1 March 2024
Credit : davooodism/instagram
सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं. कुछ हैरान कर देते हैं तो कुछ हंसा देते हैं.
ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. इसमें एक शख्स साइकिल चलाते हुए जो कर रहा है वह लगभग असंभव लगता है.
वीडियो में शख्स साइकिल चलाते हुए. हैंडल पर एक ट्रे रखता है और उसके ऊपर स्टोव.
इसके बाद वह लाइटर से स्टोव जलाकर उसपर टर्किश काफी पकाता है. इसके पकने के बाद वह उसे एक डिस्पोजल कप में डालता है.
रास्ते में वह ये कॉफी किसी आदमी को थमा देता है.
वीडियो को इंस्टाग्राम पर @davooodism पर शेयर किया गया है.
लोग इसे देखकर हैरान हैं और इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.