देखते ही देखते तिजोरी गायब, हैरान कर देगी शख्स की कलाकारी, VIDEO 

26 December  2023

Credit: twitter@gunsnrosesgirl3

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कई बार डरा देते हैं तो कभी हंसा देते हैं.

हाल में वायरल हुआ वीडियो हैरान करने वाला है. इसमें हुई कलाकारी को देखकर लोग हैरान हैं.

इसमें एक शख्स सामने रखी तिजोरी के साथ कुछ ऐसा करता है कि वह देखते- देखते गायब हो जाती है.

दरअसल, शख्स कोई लूट नहीं मचा रहा बल्कि पेंटिंग कर रहा है.

वह तिजोरी को पीछे की दीवार के रंग और ढांचे से इस तरह मिला देता है कि लगता कि तिजोरी गायब हो गई.

ट्विटर अकाउंट @gunsnrosesgirl3 पर ये वीडियो शेयर किया गया है. इसे देखने वाले शख्स की कलाकारी से हैरान हैं.

यहां शख्स पेंट से एक तरह का ऑप्टिकल इलूजन तैयार करता है. लोग इसपर ढेरों शानदार कमेंट कर रहे हैं.