सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कई बार डरा देते हैं तो कभी हंसा देते हैं.
हाल में वायरल हुआ वीडियो हैरान करने वाला है. इसमें हुई कलाकारी को देखकर लोग हैरान हैं.
इसमें एक शख्स सामने रखी तिजोरी के साथ कुछ ऐसा करता है कि वह देखते- देखते गायब हो जाती है.
दरअसल, शख्स कोई लूट नहीं मचा रहा बल्कि पेंटिंग कर रहा है.
वह तिजोरी को पीछे की दीवार के रंग और ढांचे से इस तरह मिला देता है कि लगता कि तिजोरी गायब हो गई.
ट्विटर अकाउंट @gunsnrosesgirl3 पर ये वीडियो शेयर किया गया है. इसे देखने वाले शख्स की कलाकारी से हैरान हैं.
यहां शख्स पेंट से एक तरह का ऑप्टिकल इलूजन तैयार करता है. लोग इसपर ढेरों शानदार कमेंट कर रहे हैं.