31 August 2024
Credit: instagram@rudrakshapatil_
सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कभी हंसा देते हैं तो कभी हैरान कर देते हैं.
ताजा वीडियो लंदन का है जिसमें सड़क के किनारे एक शख्स वायलिन बजा रहा है.
लेकिन इसमें धुन बॉलीवुड फिल्म 'मोहब्बतें' की है जो किसी भी भारतीय को अपनी ओर खींचने को काफी है.
@rudrakshapatil_ नाम के इंस्टाग्राम से ये वीडियो शेयर किया गया तो शाहरुख खान के फैंस खुश हो गए.
लोगों ने इसपर ढेरों प्यारे कमेंट किए. एक यूजर ने कहा - लंदन में बॉलीवुड का जलवा देखकर अच्छा लगा.
एक अन्य ने लिखा- वहां मौजूद भारतीयों को कितना अच्छा लगा होगा न.