By: Aajtak.in

सड़क पर सोता, भीख मांगता दिखा फेमस यूट्यूबर, फैन्स शॉक्ड!

इस शख्स का नाम रोहित साधवानी है. वह पेशे से एक यूट्यूबर हैं. उन्होंने 24 घंटे तक भिखारी बनकर रहने का चैलेंज पूरा किया है.

(Credit: Rohit Sadhwani/Youtube)

रोहित अपने साथ केवल एक पानी की बोतल लेकर मंदिर के बाहर बैठ गए थे. जहां उन्हें कई दूसरे भिखारी भी मिले. उनमें से एक अकेले में बड़बड़ा रहा था.

उन्होंने कहा कि भिखारियों को घंटों तक बिना कुछ किए बैठे रहना होता है, इससे वो सोच में पड़ जाते हैं. उन्हें मानसिक बीमारियां तक हो जाती हैं.

रोहित ने जब लोगों से खाना मांगा तो ज्यादातर ने पहले मना कर दिया. फिर उन्हें सब्जी वाले, फल वाले और पकौड़े वाले ने खाने को दिया. मुफ्त की चाय भी मिली.

उन्हें ये अनुभव हुआ कि भिखारियों को खाने को लेकर दिक्कत नहीं होती है, लेकिन पैसों की दिक्कत होती है. उन्हें पूरे दिन में 30 रुपये ही मिले.

इस दौरान रोहित को कुछ कड़वी चीजें पता चलीं. उन्हें मालूम हुआ कि कुछ लोग वाकई में जरूरत के चलते भीख मांग रहे हैं. जबकि कुछ गैंग का हिस्सा हैं.

पूरे दिन नंगे पैर घूमने की वजह से उनके पैरों पर छाले पड़ गए थे. उनसे ठीक से चला नहीं जा रहा था. उन्हें सिर में दर्द भी होने लगा. 

वह रातभर ठंड में सोए. उन्होंने ये चीज भी महसूस की कि उनके कपड़ों को देखकर लोग उनसे दूर भाग रहे थे. उन्हें ये चीज अच्छी नहीं लगी. 

24 घंटे के दौरान रोहित के दोस्त उनके आसपास रहकर ही सारा नजारा कैमरे में कैद कर रहे थे. उनका वीडियो अब लोगों को काफी पसंद आ रहा है.