By: Aajtak.in
'मुझे अपने बेटे पर भरोसा है...', 3 साल पहले मरने वाले पिता का आया रिप्लाई! पढ़ने के बाद फूट-फूटकर रोया बेटा
इस शख्स ने परीक्षा में फेल होने के बाद अपने पिता के नंबर पर एक मैसेज भेजा था. और कुछ घंटों बाद उस मैसेज का रिप्लाई भी आ गया.
(Credit- Pexels/Pixabay/Getty Images)
ये बात हैरान करने वाली इसलिए है क्योंकि उसके पिता की 3 साल पहले मौत हो गई थी. ये कहानी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. मैसेज काफी इमोशनल है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के रहने वाले 22 साल से शियान ने एक फोन नंबर पर मैसेज भेजा. जो उनके पिता इस्तेमाल करते थे.
उन्होंने पिता के नंबर पर भेजे गए मैसेज में लिखा, 'डैड, मैं पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षा पास नहीं कर सका. मुझे इसी रिजल्ट की उम्मीद थी.'
शियान ने लिखा, 'मैं परीक्षा के लिए अगले साल वाकई में एक और कोशिश करूंगा. आप मुझे अच्छे से जानते हैं. मैं ये कर सकता हूं.'
उन्होंने मैसेज में लिखा, 'डैड, मैं आपको बहुत याद करता हूं. प्लीज मेरे सपने में आ जाओ. मैं आपको देखना चाहता हूं.' कुछ घंटे बाद इस मैसेज का रिप्लाई आया.
मैसेज को देखते ही शियान हैरान रह गए. पिता के पुराने नंबर से आए रिप्लाई में लिखा था, 'कोई बात नहीं बच्चे. कौन हमेशा ही ऊंचा उठता है?'
रिप्लाई में लिखा था, 'तुम असफलताओं से आगे बढ़ोगे और सबसे अच्छे बन सकते हो. आगे बढ़ना जारी रखो. मुझे विश्वास है कि मेरा बच्चा सबसे अद्भुत है. पिता भी तुम्हें याद करते हैं.'
शियान के पिता का नंबर अब कोई और शख्स इस्तेमाल करता है. गाओ नामक इस शख्स ने कहा कि उन्हें लगा कि किसी के बेटे ने गलत नंबर पर मैसेज भेज दिया है.
हालांकि बाद में गाओ को लगा कि मैसेज भेजने वाले शख्स के पिता की मौत हो गई है. उन्होंने कहा, 'बेटे की जिंदगी में शायद सब ठीक नहीं चल रहा था. उसे प्रोत्साहन की जरूरत थी.'
उन्होंने कहा कि शियान के मैसेज से वह सोच में पड़ गए. फिर उन्होंने एक पिता की तरह रिप्लाई करने का फैसला लिया. ताकि उसका आत्मविश्वास बढ़ सके.
शियान ने रिप्लाई मिलने के बाद कहा, 'जवाब देने के लिए शुक्रिया. नहीं पता आप कौन हैं. मैं आपका आभारी हूं.' उन्होंने ये भी पूछा कि क्या आप मेरे पिता का नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं.
शियान ने कहा, 'जब मैंने अपने पिता से मिला मैसेज देखा, तो मैं खूब रोया. एक बार फिर से शुक्रिया.' इस कहानी को सुनकर लोग भी भावुक हो रहे हैं.