इस कपल को सोशल मीडिया पर केवल इसलिए ट्रोल किया जाता है क्योंकि इस शख्स की पत्नी दिखने में बच्ची जैसी है.
लिंडसे एशटन की असल उम्र 22 साल है. लेकिन वो बचपन में एक दुर्लभ कैंसर से पीड़ित हो गई थीं. जिसके कारण उनका शरीर विकसित नहीं दिखता.
लिंडसे की लंबाई 4 फुट 10 इंच है. उनकी आवाज भी बच्चों जैसी है. लोगों को लगता है कि उनके पति जॉन भी उन्हें बच्चे की तरह ही देखते हैं.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है. ये कपल अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश है. इनके दो बच्चे भी हैं.
लिंडसे का कहना है, 'लोगों को लगता है कि हम खुश नहीं रह सकते लेकिन हम बहुत खुश हैं.'
वहीं जॉन का कहना है कि जब वो पहली बार लिंडसे से मिले तो उन्हें लगा कि वो 12-13 साल की होंगी. लेकिन लिंडसे की मां ने इसमें मदद की.
उन्होंने जॉन से पूछा कि तुम्हारी उम्र क्या है और क्या तुम सिंगल हो? इसके बाद उनकी लिंडसे से शादी हो गई, दोनों के बच्चे भी हैं.
उनका कहना है कि वो अपनी पत्नी को बाहर ले जाने से डरते हैं. लोग उसे देखकर बोलते हैं कि ये तो 12 साल की बच्ची दिखती है.
जब लिंडसे गर्भवती हुईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें अपलोड कीं, तब भी लोगों ने उनके लिए खूब निगेटिव कमेंट्स किए.
लोगों ने कहा कि इस उम्र में मां बनोगी तो परेशान रहोगी. हालांकि लिंडसे और उनके बच्चे एकदम ठीक हैं. दोनों ही बच्चे सेहतमंद हैं.