बाढ़ में बह जाते मां और बच्चा, शख्स ने जान जोखिम में डालकर बचाया, VIDEO

24 February 2024

credit- instagram/goodnewsmovement

सोशल मीडिया पर अक्सर दिल दहला देने वाले वीडियो वायरल होते हैं.

ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है जहां ब्राजील के एक इलाके में बाढ़ की स्थिति दिखाई पड़ रही है.

इसी बाढ़ में एक महिला अपने लगभग 2 साल के बच्चे के साथ कार में फंस गई है और कार बाढ़ में बहती जा रही है.  

इतने में पास की भीड़ से एक शख्स मल्बे में अटकी कार से दोनों की दोनों को निकालने की कोशिश करता है

Marcos Vinicius नाम का ये शखअस अपनी जान जोखिम में डालकर दोनों को बचाता है.

घटना का डरा देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग शख्स की तारीफ करते नहीं थक रहे.