Credit- guinnessworldrecords/Instagram
इस शख्स ने अपने सिर से बोतल के सबसे अधिक कैप्स खोलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.
शख्स का नाम मोहम्मद राशिद नसीम है. वो पाकिस्तान के रहने वाले हैं. उन्होंने 1 मिनट में 77 कैप्स खोले हैं.
नसीम के वीडियो को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि नसीम लकड़ी के फट्टे पर अपना सिर पटकते हैं. वो सिर के आगे वाले हिस्से से बोतल के कैप्स खोलते हैं.
वीडियो के कैप्शन में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने लिखा है, 'मोहम्मद राशिद नसीम ने 1 मिनट में अपने सिर से 77 बोतल के कैप्स खोले हैं.'
इस वीडियो को बड़ी संख्या में लोगों ने देख लिया है. लोग वीडियो को लाइक कर रहे हैं. साथ ही कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'भाई जब आप ये कर लें, तब पैरासिटामॉल लेना.' एक अन्य यूजर का कहना है, 'इस रिकॉर्ड को कोई नहीं छू सकेगा.'