By: Aajtak.in

एक DNA टेस्ट ने बर्बाद किए शादी के 18 साल, नहीं देख पा रहा पत्नी की शक्ल 

इस शख्स का कहना है कि ये अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता है और उसके बिना एक पल भी नहीं रहना चाहता. दोनों 20 साल से एक दूसरे को जानते हैं. 


(Credit- Pexels)

शादी को 18 साल हो चुके हैं. लेकिन एक डीएनए टेस्ट के बाद उसे जो सच्चाई पता चली है, उसके बाद वो पत्नी की शक्ल भी नहीं देखना चाहता. 


उसने कहा कि वह उससे प्यार करता है, तो ऐसे में रिश्ता बनाकर भी रखना चाहता है. शख्स को पता चला है कि वो अपने जुड़वां बच्चों का असली पिता नहीं है.

जब उसने अपनी पत्नी से इस बारे में पूछा तो जो जवाब मिला उससे वो हैरान था. दोनों कॉलेज के वक्त से साथ थे. साथ में बिजनेस भी शुरू किया.

कंपनी शुरू होने के एक साल बाद शादी की. लेकिन शादी के दो महीने बाद ही लड़ाई हो गई. पत्नी घर छोड़कर चली गई. फिर दो हफ्ते बाद लौटी.

दोनों ने सुलह कर ली. इसी दौरान पत्नी प्रेग्नेंट हो गई. उसने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. ये कपल उसके बाद फिर कभी अलग नहीं हुआ.

मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, कई उतार चढ़ाव आने के बावजूद रिश्ता कायम रहा. लेकिन सब उस वक्त तहस नहस हो गया, जब डीएनए टेस्ट किया गया.

इस शख्स को पता चला कि वह अपने जुड़वां बच्चों का बायोलॉजिकल पिता नहीं है. इसके बाद पत्नी से जवाब मांगा.


उसने बताया कि जब वो घर से दूर दो हफ्तों के लिए गई थी, तब क्या हुआ. इस शख्स ने रेडिट पर अपनी पूरी कहानी बताई है.


उसने कहा कि पत्नी लगातार रो रही थी. उसने माफी भी मांगी. उसने कहा कि एक रात वो शराब पीकर किसी अंजान शख्स के साथ सो गई थी.


पत्नी ने कहा कि उसने कोई धोखा नहीं दिया है. अब ये शख्स सोच विचार करने के लिए घर छोड़कर होटल में रहने आ गया है.उसने लोगों से सलाह मांगी है.


उसने लिखा, 'मैं अभी होटल के पलंग पर बैठा हूं. मैंने कुछ नहीं खाया है. मैं मदद के तौर पर ये लिख रहा हूं. वो अच्छी पत्नी और बिजनेस पार्टनर रही है.' 


शख्स ने लिखा, 'मैं उसके बिना नहीं रह सकता. अगर मैं पहले की तरह उसके साथ रहूं, तो इसके लिए कैसे आगे बढ़ूं.' लोगों ने भी सलाह दी.


एक यूजर ने कहा कि सबसे पहले अपना ख्याल रखो. कुछ खा लो. दूसरे यूजर ने कहा कि समय लो. तीसरे यूजर ने कहा, वो अब भी तुम्हारे ही बच्चे हैं.