शख्स ने गंदी Car पर दिखाई कलाकारी, उंगलियों से बनाईं लाजवाब तस्वीरें

Credit- X/@instablog9ja

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स को गंदी कार पर कुछ बनाते देखा जा सकता है.

कार पर काफी ज्यादा धूल लगी हुई है. शख्स इस पर एक से एक लाजवाब तस्वीरें बनाता है.

इसके लिए वो अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करता है. वो बंदर और साइकिल समेत कई चीजें बनाता है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @instablog9ja नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वो इसे लाइक और शेयर कर रहे हैं. साथ ही कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'गंदगी में खूबसूरती.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'प्रभावशाली है.'

वहीं तीसरा यूजर लिखता है, 'आर्ट'. चौथे यूजर का कहना है, 'अनोखी क्रिएटिविटी.' बहुत से अन्य यूजर्स ने भी शख्स की तारीफ की है.