शख्स ने ऑनलाइन बेचीं अपनी मां की अस्थियां, किसी ने खरीद लीं

Credit- Pexels, TikTok/epicconfections

किसी की मौत हो जाए, तो लोग उस रिश्तेदार की अस्थियों को नदी में समर्पित कर देते हैं. लेकिन एक शख्स ने ऐसा नहीं किया.

इस शख्स ने फेसबुक मार्केप्लेस पर अस्थियों से भरा कलश बेचने के लिए एक पोस्ट किया. और फिर किसी ने इसे खरीद भी लिया.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, टिकटॉकर लॉरेन एलिजा और मार्क ने 30 डॉलर देकर इन्हें खरीदा.

मार्क एप पर 'मार्केटप्लेस फाइंड' अकाउंट चलाते हैं. उन्होंने जब सितंबर की लिस्टिंग देखी तो पता चला कि कोई शख्स अपनी मां की राख बेच रहा है.

वो प्रत्येक बोतल में 56 ग्राम राख और हड्डी 30 डॉलर में बेच रहा था. उसने इसके साथ ही अंतिम संस्कार का सर्टिफिकेट देने की बात कही.

साथ ही कहा कि इन अस्थियों के पीछे की कहानी भी 5 डॉलर में बेची जा रही है. पोस्ट में लिखा था, 'मैं इस दर्द को मुफ्त में नहीं जी रहा.'

जब लॉरेन को टिकटॉक पर मार्क के वीडियो को देखकर पता चला कि वो अस्थियां खरीद रहे हैं तो उन्होंने उस पर रिप्लाई किया.

उन्होंने मार्क से कहा कि कौन फेसबुक मार्केटप्लेस में अपनी मां की अस्थियां बेचता है. उन्होंने इसके पीछे की कहानी जानने के लिए अलग से 5 डॉलर देने की बात कही.

मार्क ने कहा कि वो इन अस्थियों को बेचने वाले का इंटरव्यू लेंगे.  वहीं लॉरेन ने कहा कि अमेरिका में इंसान के अवेशष बेचने के खिलाफ कोई कानून नहीं है.