इस शख्स ने बार्बी डॉल जैसा दिखने के लिए 2.46 करोड़ से अधिक खर्च कर दिए. उसे 32 ऑपरेशन से गुजरना पड़ा है.
मगर अब वो केन की तरह रहने को मजबूर है. 33 साल के ओली लंदन ने कैट आई सर्जरी भी करवाई है. वो ट्रांस हैं.
उन्होंने अपना नाम रोज लंदन रख लिया है. अब वो एक पुरुष जैसा ही दिखना चाहते हैं. उन्हें अपने पुराने फैसलों पर पछतावा है.
बार्बी बनने के चक्कर में वो महिला जैसा दिखने लगे. लेकिन पूरी तरह बार्बी भी नहीं बने और केन (बार्बी के पुरुष किरदार) की तरह रहने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
ओली की दोस्त आलिया रोजा भी बार्बी जैसे कपड़े पहनती हैं. दोनों ऐसी ड्रेस पहनकर एक कपल की तरह बाहर निकलते हैं.
ओली का कहना है, 'मैंने अपना चेहरा इतना बदल लिया है कि चेहरे की मसल ही पैरालाइज हो गई हैं. उबासी लेते वक्त भी चेहरा बदल जाता है, ये दर्दनाक है.'
उन्होंने कहा, 'मुझे इस पर बहुत पछतावा होता है लेकिन मैं अपने केन वाले लुक से खुश हूं. छोटी नाक और छोटी आंखों के साथ.'
ओली को जब पता चला था कि वो ट्रांस हैं, तभी से उन्होंने बार्बी की तरह रहना शुरू कर दिया. लेकिन अब वो एक बार फिर पुरुष की तरह रह रहे हैं.
वहीं उनकी गर्लफ्रेंड आलिया ने भी बार्बी जैसा दिखने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए हैं. दोनों बीते साल बार्बी बनकर कान्स फिल्म फेस्टिवल में गए थे.
मगर इस साल ओली फिर से पुरुष बन गए हैं. उनका कहना है कि महिला बनने के बाद उन्हें काफी तारीफ और प्यार मिला, मगर फिर भी कुछ कमी महसूस होती थी.
पहले लगा कि ट्रांस होने की वजह से जेंडर से जुड़ी दिक्कत हो रही है लेकिन बाद में पता चला कि सर्जरी से भी खुशी नहीं मिल रही.
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के बाद उन्हें थेरेपी करवानी पड़ी. वो चर्च भी गए. तब उन्हें अहसास हुआ कि वो केन बनकर रहेंगे, ये उनके लिए खतरनाक भी नहीं है.