अगर आप मोमोज खाना पसंद करते हैं, तो शायद इस वीडियो को देखने को बाद न करें. इसमें एक शख्स ने अजीब तरीके से मोमोज बनाए हैं.
इस वीडियो को देखने के बाद आप डर जाएंगे. कमजोर दिल वाले वीडियो को अगर देख लें, तो शायद ही जीवन में फिर कभी मोमोज खा पाएं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स मोमोज में जिंदा कीड़ों की स्टफिंग कर रहा है. आप इसमें कीड़ों को हिलते हुए देख सकते हैं.
आप इसकी शुरुआत में देख सकते हैं कि जब ये शख्स मोमोज में जिंदा कीड़े भरता है, तब वो बाहर भी निकलने की कोशिश करते हैं.
इसके बाद वो इन्हें पकाता है और फिर बाकायदा स्टीमर में डाल देता है. फिर वो इसे पकने के बाद बाहर निकाल देता है.
शख्स बाकायदा लोगों को स्टफिंग भी दिखाता है, जिसमें कीड़े मरे हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर chinesestreetfood2023 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
वीडियो चीन का बताया जा रहा है. लोग इस पर कमेंट करते हुए खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'केवल चीन में ही.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'इंसानों के पास खाने के लिए बेहतर चीजें हैं, विकल्प असीमित हैं, वे इसे क्यों खाएं? खाने के बारे में भूल जाओ, मैं इसे ठीक से देख भी नहीं सकता.'