09 september 2024
credit:instagram@thegoodquote
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक बुजुर्ग कपल रेस्टोरेंट में खाना खा रहा है.
साथ में उनका बेटा उनका वीडियो बना रहा है. तभी वेटर आकर कुछ खाना देता है.
वेटर वहीं पास में बैठ जाता है. तभी महिला का बेटा उसे मास्क उतारने को कहता है.
वेटर का चेहरा देखते ही महिला चीख पड़ती है क्योंकि ये उसी का दूसरा बेटा है.
वह तीन सालों से दूसरे देश में नौकरी कर रहा था और आखिरकार इस तरह अपनी मां को सरप्राइज देता है.
मां उससे लिपटकर फूटकर रोने लगती है तो वह उसे गले लगाता है और फिर पिता को.
वीडियो बहुत ही प्यारा और दिल छू लेने वाला है.