11 May 2024
Credit: instagram@sdmdiving
दुनिया के सबसे खतरनाक और विशाल सांपों में से एक एनाकोंडा को अधिकतर लोगों ने फिल्मों में ही देखा है.
ये जितना विशाल होता है उतना ही जानलेवा भी.
हाल में ब्राजील के एक शख्स ने इंस्टाग्राम पर एनाकोंडा के साथ तैरते हुए डरा देने वाला वीडियो शेयर किया है.
वीडियो से समझ आता है कि शख्स का पानी में तैरते हुए एनाकोंडा से बहुत करीब से सामना हो गया है.
आगे दिखता है कि विशाल सांप चुपचाप किसी को नुकसान पहुंचाए बिना पानी में लगी झाड़ियों में चला जाता है.
वीडियो को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर एली मार्टिनेज ने इस महीने की शुरुआत में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था.
इस वीडियो के कमेंट में कई लोग एली को बहादुर तो कई बेवकूफ कह रहे हैं.