मां को टेंशन नहीं देने का..., समुद्र से आसमान तक खास पोस्टर लेकर दुनिया घूमता है शख्स

  मां को टेंशन नहीं देने का..., समुद्र से आसमान तक खास पोस्टर लेकर दुनिया घूमता है शख्स

21 October  2023

Credit: Jonathan Kubben

दुनिया की हर मां अपने बच्चों की इतनी चिंता करती हैं कि कभी-कभी इस प्यार को समझने की जगह बच्चे परेशान हो जाते हैं.

एक जाने माने कंटेंट क्रिएटर और ट्रैवलर ने अपनी मां की इस चिंता को दूर करने के लिए ऐसा रास्ता अपनाया कि वह चर्चित हो गया.

34 साल के Jonathan Kubben सिर्फ दुनियाभर में ट्रैवल करते हैं और कंटेंट बनाते हैं.

वे मैक्सिको, कोलंबिया, स्पेन, जापान सब जगह जाते हैं और इस हर जगह की तस्वीरों में एक चीज कॉमन होती है.

चाहे वह स्काई डाइविंग कर रहे हों या समुद्र के तल पर हो, उनके हाथ में एक बोर्ड जरूर होता है.

इस बोर्ड पर लिखा होता है- I am fine mom यानी मैं ठीक हूं मां.

उन्होंने डेली स्टार को बताया कि वो जहां भी हों लेकिन मैक्सिको में उनकी मां कि दिन भर उनकी चिंता रहती है.

ऐसे में जोनाथन ने अपनी मां की तसल्ली के लिए ये अनोखा रास्ता निकाला है और इन्हीं तस्वीरों के चलते वे फेमस भी हैं.

इसके साथ ही उन्होंने  "MOM I’M FINE PROJECT" भी शुरू किया है जिसमें अनाथ बच्चों की मदद की जाती है.